Chhattisgarh NCC के संचालक द्वारा Battalion NCC का निरीक्षण
December 24, 2022KORBA ,24 DECEMBER I बिग्रेडियर ए के दास, विशिष्ट सेवा मेडल’, संचालक, छत्तीसगढ़ एनसीसी द्वारा कोरबा में स्थापित 1 छ0ग0 बटा० एनसीसी का प्रथम निरीक्षण 15 मार्च 2022 के बाद 24 दिसम्बर 2022 को द्वितीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समादेशक महोदय जी का एनसीसी कैडेटों के द्वारा सलामी दी गई, उन्होने सभी कैडेटों से परिचय प्राप्त कर परेड को सराहा। प्रथम निरीक्षण के दौरान समादेशक महोदय जी ने कहाँ था कि वर्तमान सत्र से कोरबा में एनसीसी कैडेटो की भर्ती की शुरूवात की जायेगी और उनको एनसीसी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उनके इस तारतम्य में 1 छ0ग0 बटालियन एन0सी0सी0 के कमान अधिकारी कर्नल आर सेनगुप्ता के द्वारा इस वर्तमान सत्र में स्कूल एवं कालेजों में 600 एनसीसी कैडेटों की भर्ती किया गया है I
और उनके द्वारा बताया गया कि अगले प्रशिक्षण सत्र से कोरबा के साथ जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, बलौदाबाजार जिलों से 2500 कैडेटों की और भर्ती की जावेगी । समादेशक महोदय जी के इस निरीक्षण में उपस्थित 300 एनसीसी कैडेटों से परिचर्चा करते हुये कहाँ कि वर्तमान प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न शिविरों में कोरबा से कैडेट्स सम्मिलित हुयें हैं जो दिल्ली तक जाकर छत्तीसगढ़ एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया उन कैडेटों का सराहा। भविष्य में होने वाले एनसीसी कैम्प (NCC Camp,) , कोरबा में आयोजित किया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक इस बटा० के कैडेट्स हिस्सा ले पायेंगे। उन्होंने कहा कि सफलता के चार मूल मंत्र है दृढ़निश्चय, साहस, योजना एवं सामाजिक समायोजन, जिसको उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया।
भारतीय सेनाओं में कैडेट्स किस प्रकार से सफलतापूर्वक चयनित हो सकते है, उनके द्वारा अवगत कराया । इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज, के एन कॉलेज, आईटीआई, कोरबा, शासकीय हाई स्कूल, कोरबा, और शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार के प्राचायों एवं एनसीसी अधिकारियों/एनसीसी केयर टेकर अधिकारियों से रूबरू हुये जिसमें उनके द्वारा एनसीसी से जुड़ी विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। अंत में समादेशक महोदय जी द्वारा 1 छ0ग0 बटालियन एनसीसी के कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।