दुर्ग के कोठारी बंधुओं ने कूटरचित दस्तावेज से की 80 करोड़ की धोखाधड़ी

दुर्ग के कोठारी बंधुओं ने कूटरचित दस्तावेज से की 80 करोड़ की धोखाधड़ी

December 23, 2022 Off By NN Express

रायपुर,23 दिसंबर  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी सीए श्रीपाल कोठारी, सुरेश कोठारी, कुसुम कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और ममता कोठारी ने 80 करोड़ रुपए से अधिक के शेयर की धोखाधड़ी की है। इस मामले में महावीर आवास योजना प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग के डायरेक्टर रजत सुराना की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। रजत सुराना ने शुक्रवार को रायपुर प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्ग के पदमनाभपुर निवासी कोठारी बंधुओं ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग के नाम से कंपनी बनाई। इस कंपनी के 97125 शेयर महावीर आवास योजना प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग द्वारा वर्ष 2010-11 में क्रय किया गया।

जिसमें से 62125 शेयर सुरेश कोठारी श्रीपाल कोठारी और अन्य व्यक्तियों ने एक राय होकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सुरेश कोठारी के नाम पर रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वार्षिक विवरण और तुलन पत्र में सुरेश कोठारी के नाम पर दर्ज कर लिया। इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए  से अधिक की है। इसी तरह से कोठारी बंधुओं ने पश्चिम बंगाल में भी धोखाधड़ी का मामला किया है। पश्चिम बंगाल में भी इनके विरुद्ध 54 करोड़ रुपए के मूल्य के शेयर की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। यह सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।