सर्दियों में घर में मौजूद इन चीजों की मदद से रखें पैरों की उंगलियों का ख्याल

सर्दियों में घर में मौजूद इन चीजों की मदद से रखें पैरों की उंगलियों का ख्याल

December 23, 2022 Off By NN Express

सर्दियों में अक्सर त्वचा रूखी हो जाती है और इसके लिए हम तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों का भी ख्याल रखना उतना ही जरूरी है। इसी तरह हाथों और पैरों का भी ख्याल रखना जरूरी है।हालांकि इसके लिए हम कई तरह के पेडिक्योर करवाते हैं और इन सब चीजों पर न जाने कितने पैसे खर्च कर देते हैं। इसी तरह पैर की उंगलियों का भी ख्याल रखना जरूरी है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ये 3 स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप पा सकते हैं सुंदर और मुलायम पैर। तो आइए जानते हैं उन स्टेप्स को।

सूखे पैर की उंगलियों के लिए एलोवेरा
आवश्यक सामग्री
नारियल का तेल
1 कटोरी पपीता
एलोविरा
2 चम्मच शहद

चरण 1
घर पर पैर की उंगलियों की देखभाल
सबसे पहले अपने पैरों को साफ पानी से धो लें और पैरों को तौलिये की मदद से सुखा लें।
इसके बाद एलोवेरा को एक कटोरी में निकाल लें और इसे पंजों के अंदर तक लगाएं।
इसे कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर कॉटन की मदद से इसे साफ कर लें। (घर पर ऐसे करें मैनीक्योर)
चरण 2
दूसरे चरण में लगभग 1 कटोरी पपीते को पीस लें और उसमें लगभग 2 चम्मच शहद मिलाएं।
अब इसे ब्रश की मदद से अपने पैरों की उंगलियों के अंदर लगाएं।
इसे करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें।
अब इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।
चरण 3
पपीता पैर की उंगलियों के लिए
अंतिम चरण पैरों को मॉइस्चराइज करना है।
इसके लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। (एलोवेरा जेल से पाएं इन समस्याओं से छुटकारा)
करीब 10 मिनट तक नारियल के तेल से अपने पैर की उंगलियों के अंदरूनी हिस्से की मालिश करें।
ऐसा करने से आपके पैर मुलायम रहेंगे।

आप इन 3 चरणों को सप्ताह में लगभग 2 से 3 बार कर सकते हैं।साथ ही इन स्टेप्स को करने के लिए हल्के हाथों का इस्तेमाल करें ताकि आप सभी स्टेप्स को आसानी से कर सकें।इसी के साथ अगर आपको हमारे द्वारा पैरों की उंगलियों की देखभाल के लिए बताई गई ये घरेलू चीजें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें. साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ जरूर साझा करें। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।