IND vs BAN DAY 2 LIVE Score:  दूसरे दिन भारत की शुरुआत रही खराब, लंच ब्रेक तक स्कोर 86/3

IND vs BAN DAY 2 LIVE Score:  दूसरे दिन भारत की शुरुआत रही खराब, लंच ब्रेक तक स्कोर 86/3

December 23, 2022 Off By NN Express

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में आमने-सामने है। शुक्रवार को मुकाबले का दूसरा दिन है जहां टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक तीन विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। मैच के पहले दिन तो भारतीय टीम का दबदबा रहा था लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में उसने खराब खेल दिखाया है। दूसरे दिन भारत की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल के रूप में टीम को पहला बड़ा झटका लगा। कप्तान केएल राहुल 10  बना कर तैज्जुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद टीम को दूसरा बड़ा झटका जल्द ही शुभमन गिल के रूप में लगा जो 20 रनों की पारी खेलकर केएल राहुल की तरह ही तैज्जुल इस्लाम का शिकार बने।

लंच ब्रेक से पहले भारत ने तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गंवाया। चेतेश्वर पुजारा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 24 रन बनाकर तैज्जुल इस्लाम की गेंद पर मोमिनुल हक को कैच दे बैठे। भारत के लिए  क्रीज पर विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे थे।गौरतलब हो कि मैच के पहले दिन भारतीय टीम का दबदबा रहा था। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के लिए बांग्लादेश की टीम भारत की घातक गेंदबाजी के आगे तो 227 रनों पर जाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे सिर्फ मोमिनुल हक ने जरूर बल्ले से जलवा दिखाया। उन्होंने 157 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली ।साथ ही इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी ओर भारत के लिए उमेश यादव और आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार -चार विकेट लिए ।वहीं जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले।  अब दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद भारत को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि टीम इंडिया अभी भी बांग्लादेश के स्कोर से 141 रन पीछे है।