KORBA : रन फॉर निजात में युवा संगठनों, जनप्रतिनिधियों व पुलिस ने लगाई दौड़

KORBA : रन फॉर निजात में युवा संगठनों, जनप्रतिनिधियों व पुलिस ने लगाई दौड़

December 23, 2022 Off By NN Express

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयासों की पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने की सराहना

KORBA,23 DECEMBER I लोगों को अवैध नशा के लिए जागरूकता कार्यक्रम शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी होना चाहिए जिसमें समाज के सभी लोगों की सहभागिता हो तथा उनमें नशा जैसे बुराइयों को दूर करने व उससे दूर रहने का जुनून हो तभी निजात अभियान को सफलता मिलेगी। उक्त उद्गार जिला पुलिस कोरबा द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे रन फॉर निजात अभियान में मुख्य अतिथि की आसंदी से नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा व्यक्त किए गए। जिले के घंटाघर ओपन थिएटर में जिला पुलिस बल कोरबा द्वारा महाविद्यालयों व विद्यालयों के बच्चों को साथ लेकर अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया था I

जिसमें कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, एसडीएम सीमा पात्रे, सी एस पी कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी, सीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार, टीआई कोरबा रूपक शर्मा, टीआई दर्री विवेक शर्मा के अलावा जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा महाविद्यालय व विद्यालयों के एनएसएस, एनसीसी व स्कॉउट गाइड के स्वयंसेवक उपस्थित थे। युवाओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने कहा कि समाज में नशे की स्वीकार्यता रही है नशा सामाजिक बुराई हैं तथा इसका परिणाम नकारात्मकता, विघटन तथा समाज को अपराधी बनाता है I

हमें इसके लिए लोगों को आग्रह करना है तथा निजात अभियान से जन-जन को जोड़ना है इसलिए हमने जिले के सभी थाना व चौकियों को निर्देशित किया है कि वे शिक्षण संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों के माध्यम से घर-घर तक निजात अभियान का संदेश पहुंचाए। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी के स्वयंसेवकों ने रन फॉर निजात अभियान में घंटाघर से सुभाष चौक कोरबा तक दौड़ लगाई व समाज को प्रेरित करने का कार्य किया। कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अगस्त महीने से ही गोदग्राम पाली, सोनपुरी के अलावा अन्य गांवों व नगरनिगम कोरबा के विभिन्न वार्डों में निजात के अंतर्गत लगातार अभियान चला रहा है।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने शपथ लिया कि वे नशा के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाएंगे तथा कभी भी नशा पान के शिकार नहीं होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनसीसी अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, शाश्वत शर्मा, अनिल पटेल, अमृतलाल, चमन पटेल, भूपेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार, मनोरमा पंडित, आरती खैरवार, पायल यादव, श्रीजल महंत, शमा परवीन, आकाश पाण्डेय, अंजली मिश्रा आदि का सक्रिय सहयोग रहा।