आधार कार्ड धारी को प्रत्येक 10 वर्ष में अपडेट करना आवश्यक

आधार कार्ड धारी को प्रत्येक 10 वर्ष में अपडेट करना आवश्यक

December 21, 2022 Off By NN Express

सूरजपुर,21 दिसंबर  कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर इफ्फत आरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार समिति की बैठक ली गई।  यूआईडीएआई के असिस्टेंट मैनेजर अनित तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से आधार सेवा की जानकारी दी । अनित तिवारी ने बताया  कि  जिले में 37 से अधिक आधार पंजीयन केंद्र स्थापित है जहा आधार की सेवा दी जा रही है  जिसकी सतत निगरानी जिले में गठित समिति की ओर से की जानी है और   आधार रेगुलेशन 16(।) के अनुसार प्रत्येक आधार कार्ड धारी को प्रत्येक 10 वर्ष में अपना आधार कार्ड अद्यतन करने कहा गया। इस संबंध में  कलेक्टर  ने ई जिला प्रबंधक को जिले आधार पंजीयन और अद्यतन कार्य में प्रगति लाने के लिए  स्कूल,कॉलेज, ग्राम पंचायत,नगरीय क्षेत्र के वार्ड, औद्योगिक संस्था आदि जगह शिविर लगा कर अधिक से अधिक लोगों का आधार पंजीयन,अपडेट करने को निर्देशित किया । ई जिला प्रबंधक मोहितश्वर साहू ने बताया कि अभी नगर पालिका सूरजपुर में अभी शिविर लगा कर आधार पंजीयन,अपडेट किया जा रहा है और  जिले के अन्य क्षेत्रों में शिविर रोस्टर बना कर आधार शिविर लगाया जाएगा।  आधार पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे ।

आवश्यक दस्तावेज नवीन आधार पंजीयन के लिए 

1.बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (जिसमें बच्चे का नाम लिखा हो)

2.बच्चे का माता या पिता का आधार कार्ड

3. बच्चे औरउनके माता पिता की उपस्थिति अनिवार्य

आधार (पीओए)अपडेट हेतु

1. वोटर आईडी कार्ड

2. यूआइडीएआइ के स्टैंडर्ड फॉर्मेट में सरपंच/पार्षद का सील साइन

3.स्वयं की उपस्थिति अनिवार्य

4.मोबाइल नंबर

आधार(पीओआई) अपडेट हेतु

1.दशवी का मार्क शीट (फोटो के साथ)

2.बर्थ सर्टिफिकेट

3. यूआइडीएआइ के स्टैंडर्ड फॉर्म में गजेटेड अधिकारी का सील साइन

4.स्वयं की उपस्थिति अनिवार्य

5. मोबाइल नंबर

सभी आधार सेवा केंद्र नवीन आधार निःशुल्क और डॉक्यूमेंट अपडेट के लिए 50 रुपए  और  बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपए  शुल्क निर्धारित है। बैठक में विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।