लूटपाट करनेवाले 3 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे,15 वर्षों से फरार सर्वेश भेजा गया जेल
December 21, 2022बिहार,21 दिसंबर I पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. दबोचे गए बदमाशों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की टीम लूटपाट के करीब छह मामलों का खुलासा कर सकती है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर बदमाश मांझागढ़ थाने के देवापुर पुर्दिल टोला गांव के रहनेवाले हैं I पुलिस की पूछताछ में अब तक यह पता चल सका है कि बदमाश नगर थाना क्षेत्र के अलावे मांझागढ़ समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिए हैं. बदमाशों के पास से राहगीरों से लूटे के कई कागजात व पर्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं I
हालांकि पुलिस मामले में फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रही है. क्योंकि बदमाशों के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी व लूट के सामान बरामद करने का प्रयास पुलिस कर रही है. बहरहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से लगातार पूछताछ कर रही है. ताकि उनके साथियों व लूटे गए सामानों के बारे में पता चल सके और उन्हें पकड़ा जा सके.
चाकू का भय दिखा करते थे लूटपाट पुलिस सूत्रों के अनुसार जब बदमाशों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे रात में राहगीरों से चाकू का भय दिखाकर लूटपाट करते थे. ऐसे में राहगीर जान जाने की डर से लूट के शिकार हो जाते थे. लूट के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई थी I
जहां उन्हें सफलता हाथ लगी और बदमाश उनके हत्थे चढ़ गए I स्थानीय थाने की पुलिस ने 15 वर्षों से पुलिस के लिए सिर दर्द बने कुख्यात बदमाश सर्वेश को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी सरेया पहाड़ गांव से की गई. उसके पास से पुलिस ने 31 पुड़िया स्मैक व एक लूट की बुलेट बाइक भी बरामद की है. उसके खिलाफ लूट, डकैटी, रंगदारी व छिनतई समेत कई संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. सर्वेश कुमार श्रीवास्तव हसनपुर गांव का रहनेवाला है. उसके खिलाफ सिधवलिया व महम्मदपुर थाना समेत अन्य कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस अन्य जिलों में भी उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. 2007 से लेकर 2022 तक लगातार वह अपराध की दुनिया में रहा. लेकिन पुलिस पकड़ में नहीं आ रहा था I
पुलिस को जब पता चला कि वह सरेया पहाड़ गांव में अपराध की योजना बना रहा है तो जाल बिछाकर उसे दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि सर्वेश बीए पास करने के बाद अपराध की दुनिया की कदम रख दिया था. उसने सबसे पहले 21 अक्टूबर 2007 में पिस्टल के बल पर 450 हजार रुपए की लूट की थी. इसके बाद लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया I