कई देशों में कोविड के मामलों में आई तेजी के बाद सरकार अलर्ट


कई देशों में कोविड के मामलों में आई तेजी के बाद सरकार अलर्ट

December 21, 2022 Off By NN Express

नई दिल्ली,21 दिसंबर  दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया और ब्राजील में बढ़ते कोविड केसों को देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर विचार करते हुए बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य, आयुष, औषधि विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के अध्यक्ष एनएल अरोड़ा के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लेंगे।