केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आयोजित किया CSR सम्मेलन
December 21, 2022नई दिल्ली,21 दिसंबर । केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने निजी सार्वजनिक भागीदारी-एसएजीवाई के तहत लाइट हाउस सांसद आदर्श ग्राम योजना के विकास के लिए ग्राम पंचायत निगमित सामाजिक जिम्मेदारी-सीएसआर सम्मेलन आयोजित किया। ग्रामीण विकास सचिव शैलेष कुमार सिंह ने ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन सीएसआर, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य निजी स्वैच्छिक क्षेत्रों से संसाधन जुटाने के उद्देश्य से किया गया था।
मंत्रालय सचिव ने इस अवसर पर कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत आवंटित संसाधनों से स्थानीय क्षमताओं और लोगों की आकांक्षाओं के अनुकूल गांवों के समग्र विकास पर ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही निजी स्वैच्छिक और सहकारी संगठनों के संसाधनों को भी जुटाया गया है। ग्राम पंचायतों का तेजी से कायाकल्प करने के लिए सांसदों निगमों और सांसद आदर्श ग्राम योजना के सभी हितधारकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।