छत्तीसगढ़ हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट जीरो

छत्तीसगढ़ हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट जीरो

December 21, 2022 Off By NN Express

रायपुर,21 दिसंबर  पूरी देश दुनिया में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा ने के बाद साल दो 2020 में भारत में कोरोना ने एंट्री ली  और उसी के साथ छत्तीगढ़ में 19 मार्च को पहला केस आया था। जिसके बाद से ही छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। लेकिन अब छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बीते ढाई साल में पहली बार छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है। अब प्रदेश में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं बचा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज एक भी कोरोना के सक्रिय मामले की पुष्टि नहीं हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.00 प्रतिशत हो गया है। मंगलवार को प्रदेशभर में 1,281 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. ना ही कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।