कलेक्टर ने जनचौपाल में आमजनों की समस्या सुनी और त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जनचौपाल में आमजनों की समस्या सुनी और त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

December 21, 2022 Off By NN Express

कोरबा,21 दिसंबर I कलेक्टर संजीव झा की संवदेनशीलता से नेत्रहीन छात्रा शिवानी गुप्ता के जीवन में उजियारा आ गयी। कलेक्टर श्री झा ने शिवानी को जनचौपाल में ही लैपटॉप दिला दिया। लैपटॉप मिल जाने से नेत्रहीन शिवानी को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी। साथ ही आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर पायेगी। दरअसल कलेक्टर श्री झा प्रति मंगलवार जनचौपाल में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हैं और समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को देते है। आज आयोजित जनचौपाल में कोरबा के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मण बन तालाब की निवासी कुमारी शिवानी गुप्ता ने दोनों आंखो से दिखायी नहीं देने की समस्या से कलेक्टर श्री झा को अवगत् कराया।

मिनीमाता कॉलेज कोरबा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने कलेक्टर श्री झा को अपने घर की खराब आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए लैपटॉप की मांग की। साथ ही विकलांगता से संबंधित जरूरी पेंशन-छात्रवृत्ति भी नहीं मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री झा ने शिवानी की बातों को संवेदनशीलता और गंभीरता से सुनकर शिवानी की आगे की पढ़ाई पूरी करने की इच्छा को सुनकर महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने शिवानी की पढ़ाई में सहयोग के लिए लैपटॉप दिलाने और छात्रवृत्ति प्रकरण तत्काल तैयार करने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिये। कलेक्टर के निर्देश उपरांत जनचौपाल में ही शिवानी को लैपटॉप दिला दिया गया।

कलेक्टर श्री झा ने अपने हाथों से शिवानी को लैपटॉप सौंपते हुए उनके भविष्य की शुभकामना की और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर द्वारा किये गये सहयोग के लिए शिवानी के पिता पुरूषोत्तम गुप्ता और उनकी मां श्रीमती ज्योति गुप्ता ने कलेक्टर श्री झा की संवदेनशीलता और मदद के लिए आभार जताया। जनचौपाल में आज 170 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री झा ने आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी सहित अनुविभागों के एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनचौपाल में कोरबा निवासी श्रीमती सविता जायसवाल ने अपने पति की मृत्यु हो जाने के पश्चात् विधवा पेंशन दिलाने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री झा ने श्रीमती जायसवाल का विधवा पेंशन प्रकरण बनाकर उन्हें शासकीय योजना से लाभान्वित करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अमलीकुण्डा के कुछ ग्रामीणों ने वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत एफआरए पट्टा दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने पात्रता सूची में नाम शामिल होने के बावजूद पट्टा वितरण नहीं किये जाने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री झा ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुए एफआरए पट्टा के सभा लंबित आवेदनों का निराकरण जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जनचौपाल में बांकीमोंगरा निवासी श्रीमती पुष्पा यादव ने अपने घर में एकल बत्ती बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।