सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम गंवरसिल्ली में हुआ समापन

सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम गंवरसिल्ली में हुआ समापन

December 20, 2022 Off By NN Express

कांकेर,20 दिसंबर । भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के प्राचार्य डॉ.सरला आत्राम के मार्गदर्शन और  निर्देशन में महाविद्यालय में सचांलित राष्ट्रीय सेवा योजना क़े सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक ग्राम गंवर सिल्ली नरहरपुर में किया गया। विशेष शिविर में प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी, योग एवं व्यायाम से होता था। तत्पश्चात परियोजना कार्य में सोख्ता गड्डा निर्माण, नाडेब निर्माण, सड़क समतलीकरण और  ग्राम की साफ सफाई कर श्रम दान किया गया। बौद्धिक परिचर्चा के लिए प्रो. विजय बेसरा, सहा. प्राध्यापक विधि से  विधिक जानकारी, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, नरहरपुर ने बीमारी और उनसे बचाव, शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कांकेर ने युवा कैरियर निर्माण, रीना लारिया, महिला बालविकास ने नारी सशक्ति करण, अमीत बघेल समन्वयक चाइल्ड लाईन ने बाल अधिकार, उपेन्द्र नाग, कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर ने , कृषि संबंधी जानकारी और  मोहम्मद अजहर जिला प्रमुख जल जीवन मिशन ने  मोटीवेश्नल स्पीच नवीन नोडल अधिकारी, जल जीवन मिशन  जल परीक्षण और  के.आर. रावत ने यातायात नियमों की जानकारी दी ।

प्रतिदिवस खेल और  जन सम्पर्क किया गया जिसमें शिक्षा सर्वे, स्वास्थ्य सर्वे, पशुधन सर्वे, नशाखोरी सर्वे आदि किया गया। प्रतिदिन पर्वत सिंह शोरी, सरपंच महिला कार्यक्रम अधिकारी अलका केरकेट्टा, पुरूष कार्यक्रम अधिकारी आशीष कुमार नेताम, शिविर नायक नायिका, दल नायक विभिन्न कार्य प्रभारी  समीक्षा बैठक कर अगले दिवस की कार्य योजना पर विचार व प्रस्ताव करते थे। रात्रि को प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती थी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक रैली का भी आयोजन किया गया ग्राम गंवर सिल्ली के तीन शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा की अलख जगाने, दो महिला स्वयं सेवकों ने छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों को गणित और अंग्रेजी की शिक्षा देकर सेवा कार्य किया । 

समापन दिवस के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में शिशुपाल शोरी संसदीय सचिव, छ.ग. शासन एवं विधायक, कांकेर एवं समापन के अध्यक्षता डॉ. सरला आत्राम प्राचार्य, भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर ने की। विशिष्ट अतिथि हेमन्त धु्रव, अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर एवं हेमनारायण गजबल्ला, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, अनिता वट्टी सदस्य जनपद पंचायत कांकेर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. एन.आर.साव, डॉ. बसंत नाग, प्रो. विजय बेसरा एवं एस.आर.अहरवाल, सभी स्वयं सेवक और  ग्रामवासी उपस्थित रहे।