कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुई बच्ची को मिला सीएम भूपेश का सहारा, ट्वीट कर किया ये ऐलान…..

कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुई बच्ची को मिला सीएम भूपेश का सहारा, ट्वीट कर किया ये ऐलान…..

December 20, 2022 Off By NN Express

रायपुर,20 दिसंबर I छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया हैं. कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुई बच्ची को भूपेश सरकार ने गोद लेने का निर्णय लिया है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची की जिम्मेदारी हम सबकी है. हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है. बच्ची की सभी जिम्मेदारी अब सरकार की है I आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर में बाइक से जा रहे पति-पत्नी चंगोराभाठा रायपुर निवासी आजू राम और निर्मला देवांगन की ब्रिज से गिरने से मौत हो गई थी. इस दौरान बाइक में बैठी बच्ची घायल हो गई थी I

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे I इस मामले में दुर्ग पुलिस ने फ्लाईओवर बनाने वाली एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. निर्माण के दौरान बेरिकेडिंग से लेकर तमाम सुरक्षा के जरूरी उपाय करने में प्रोजेक्ट एजेंसी की ओर से चूक हुई थी. इसके बाद मामले में गिरफ्तारी भी की गई थी I