वर्क फाईल संधारण हेतु कार्यशाला का आयोजन

वर्क फाईल संधारण हेतु कार्यशाला का आयोजन

December 20, 2022 Off By NN Express

बीजापुर, 20 दिसंबर I महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत सुशासन एक पहल अंतर्गत निर्माण कार्यों के वर्क फाईल संधारण के फ्रेम वर्क जारी किए गए है। जिले में वर्क फाईल संधारण की वस्तु स्थिति की समीक्षा एवं संधारण कार्य में लगे कर्मचारियों की कौषल विकास हेतु जिला पंचायत बीजापुर के सभागार में शनिवार को समीक्षा व कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत स्तर पर वर्क फाईल संधारित करने वाले लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं आपरेटर को भारत सरकार के दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया। महात्मा गांधी नरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारा ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन में उपस्थित कर्मचारियों से वर्क फाईल में संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज के संबंध में आने वाली कठिनाईयों की विस्तृत चर्चा की।

निमाण कार्य से संबंधित फाईल संधारण भारत सरकार के निर्देशानुसार होने चाहिए इसिलिए यह कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिन कर्मचारियों को फाईल संधारण से संबंधित कोई कठिनाई आ रही थी उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। गुड गवर्नेंस इनिशियेटीव मॉडल ग्राम पंचायत के लिए प्रत्येक जनपद से दो ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसे लेखापाल 15 दिवस के भीतर पूर्ण कराने को कहा गया है ताकि जिले में फाईल संधारण व अन्य गतिविधि की एक साकारात्मक वातावरण बना रहे। इस कार्यशाला में सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी, प्रोग्रामर जिनेश कुमार, तकनीकी समन्वयक विक्रम वर्मा ने योजना के दिशनिर्देश एवं जानकारी प्रदान की।