KORBA शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए आवेदन अब 27 दिसंबर तक

KORBA शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए आवेदन अब 27 दिसंबर तक

December 19, 2022 Off By NN Express

कम आवेदन आने के कारण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में की गयी वृद्धि

कोरबा,19 दिसंबर I एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि मेें वृद्धि की गयी है। आवेदक अब 27 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ की गयी थी। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र पोड़ीबहार-01 वार्ड क्रमांक 29 एवं घुड़देवा-02 वार्ड क्रमांक 64 में सहायिका पद पर तीन से भी कम आवेदन प्राप्त होने के कारण आवेदन जमा करने की अवधि 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बढ़ायी गयी है। अभ्यर्थियों से उक्त केंद्रों के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

आवेदिकाओं को उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है। आवेदन पत्र पर पद एवं केंद्र के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय कोरबा शहरी के सूचना पटल, नगर निगम के सूचना पटल एवं संबंधित वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्रों के सूचना पटल से अवलोकन किया जा सकता है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण है।