अवैध गांजा तस्करी करते 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफतार

अवैध गांजा तस्करी करते 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफतार

September 11, 2022 Off By NN Express

स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ 09 CB 0077 में सफेद प्लास्टिक के बोरी में भरा हुआ 22 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 440,000/- रूपये जप्त

महासमुन्द, 11 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ /अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य दिनांक दिनांक 10.09.2022 को ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी ओडिसा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ09 CB 0077 आते दिखा जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम कुंज बिहारी पंकज पिता राधेश्यामपंकज उम्र 35 साल सा0 फतेहपुर थाना व जिला बारां (राजस्थान) , तथा सामने बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित मेहरा पिता घासीलाल मेहरा उम्र 30 साल सा0 वार्ड नं0 09 झालावाड थाना व जिला झालावाड (राजस्थान), का रहने वाला बताये उक्त कार के पिछे डिक्की में सफेद रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं दोनो व्यक्तियो का हरकत संदिग्ध लगने से हमराह स्टाफ द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के गंध के बारे में पुछताछ करने पर बोरी में गांजा रखना बताये कि आरोपियों के कब्जे से 1. एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा समरसशुदा नमीयुक्त 22 किलो ग्राम किमती 4,40,000 रूपये, 2. . एक नग वाहन कार सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ09 CB 0077इंजन नंबर D13A1403330 चेचिस नंबर MA3FSEB1S00260353 पुरानी इस्तेमाली किमती करीब 500000 रूपये, 3. दो नग टच स्क्रीन मोबाई किमती 10000 रूपये , तथा दोनों आरोपीयों के कब्जे से 1270 रूपये, जुमला कीमती 951270 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुन्जे एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, सउनि दुलार सिंह यादव, प्र0आर0 137 दासरथी साहू, आर. मुकेश बेहरा, उमेश साहू, छत्रपाल पटेल , खगेश ध्रुव एवं स्टाफ द्वारा की गयी ।