जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी

जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी

December 18, 2022 Off By NN Express

शासन की योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से देखने उमड़ी लोगों की भीड़

बालोद,18 दिसम्बर I छत्तीसगढ़ सरकार के 04 वर्ष पूरा होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग बालोद द्वारा राज्य शाासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी सी-मार्ट परिसर बालोद में लगाई गई। शासन की योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शासन की राजीव गांधीन किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ माॅडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आदि प्रदर्शित किया गया है।

प्रदर्शन में पहुॅचे ग्राम लाटाबोड़ के सुन्दर साहू, बालोद की कुमुदनी साहू और अर्जुन कुमार ने शासन की योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से देखकर इसकी सराहना की और उक्त प्रदर्शनी को सराहा। प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के सहायक ग्रेड-03 हेमसिंग साहू द्वारा आने वाले लोगांे को छायाचित्र प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही शासन की योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।