Raipur Crime : तीन चोरी के प्रकरणों का खुलासा, चोरी की गई सभी संपत्ति जप्त

Raipur Crime : तीन चोरी के प्रकरणों का खुलासा, चोरी की गई सभी संपत्ति जप्त

September 10, 2022 Off By NN Express

रायपुर, 10 सितम्बर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में लूट /नकबजनी/चोरी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से एक ही रात्रि को तीन दुकानों में हुई चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.08.2022 को प्रार्थी अजय प्रसाद सिन्हा पिता अलख राम सिन्हा उम्र 31 वर्ष निवासी अवधपुरी कॉलोनी भाठा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक08.09.2022 के रात्रि 08:00 बजे से दिनांक09.09.2022 के प्रातः 10:30 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे तांबा थाली घंटी पीतल का लोटा नगदी रकम 1200 रुपए को चोरी कर ले गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 397/202 धारा 457.380.34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर मोहम्मद वाहिद पिता मोहम्मद हबीब उम्र 19 वर्ष निवासी ब्लॉक नंबर दो बीएसयूपी कॉलोनी भाटा गांव नाम के व्यक्ति की पहचान हुई उसके घर दबिश देकर घेराबन्दी कर पकड़ कर चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य 3 साथी विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया उसी रात्रि के दौरान दो और दुकानों का शटर का ताला तोड़कर नगदी ₹3000 व मॉनिटर रिंग लाइट बैग कुल कीमती ₹15000 को चोरी करना स्वीकार किया जो थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 395/2022धारा 457.380.34 भा द वि अपराध क्रमांक396/2022 धारा 457,380.34 पंजीबद्ध है आरोपी व विधि से संघर्षरत बालको के कब्जे से चोरी गई मशरूका का कुल ₹19200 को बरामद कर आरोपी व विधि से संघर्षरत बालकों को दिनांक10.09. 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।