गुरू घासीदास जंयती गुरू पर्व में सतनामी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किए जाएंगे रचनात्मक व पुनीत कार्य- मनीराम जांगड़े

गुरू घासीदास जंयती गुरू पर्व में सतनामी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किए जाएंगे रचनात्मक व पुनीत कार्य- मनीराम जांगड़े

December 17, 2022 Off By NN Express

कोरबा,17 दिसंबर । परम पूज्य गुरू घासीदास बाबाजी 266वीं जयंती एवं गुरू पर्व के पावन अवसर पर अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के नेतृत्व में रचनात्मक एवं पुनीत कार्य किए जाएंगे जिसमें दिव्य ज्योति छात्रावास डिंगापुर में दृष्टि बाधित, मूब बधिर व श्रवण बाधित छात्र-छात्राएं निवास कर पठन पाठन का कार्य कर रहे हैं। उन्हें गुरू घासीदास बाबाजी की सतनाम परसादी के रूप में खीर-पुड़ी एवं भोजन कराया जाएगा। साथ ही इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहे समस्त मरीजों को बाबाजी के प्रसाद स्वरूप पौष्टि फल वितरण किया जाएगा। साथ ही कुष्ठ आश्रम मुड़ापार में भी फल वितरण का कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं अध्यक्षता संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी जी करेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में रविकांत जाटवर उप अस्पताल अधीक्षक मेडिकल कॉलेज कोरबा के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के समस्त पदाधिकारी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।