दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित कर सूर्यकांत वैष्णव बने सफल उद्यमी

दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित कर सूर्यकांत वैष्णव बने सफल उद्यमी

December 15, 2022 Off By NN Express

बेमेतरा,15 दिसम्बर I दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत बेमेतरा के वार्ड 15 नयापारा निवासी सूर्यकांत वैष्णव अपने निजी निवास में ‘‘वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित कर पानी से पैसा कमाकर अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होने बताया कि वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित करने के लिए कार्यालय सिटी मिशन प्रबंधन ईकाई-बेमेतरा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा बेमेतरा से अप्रैल 2022-23 में दो लाख रूपये का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त हुआ। सूर्यकांत वैष्णव मध्यमवर्गीय गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने बी.टेक. डिग्री प्राप्त किया। उन्होने बेमेतरा जिला चिकित्सालय में शासकीय ठेके पर वाटर ए.टी.एम. की शुरुआत की गई I

जिसमें सूर्यकांत ने ए.टी.एम. ऑपरेटर का कार्य किया। जहाँ पर उन्हें इस व्यवसाय की बारीकियों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ और उनका रुझान स्व-रोजगार अपनाते हुए स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने की ओर गया। गरीब परिवार से होने के कारण उसके पास वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित करने के लिये पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं था। जिससे वे निराश होने लगे। दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त होने की जानकारी सिटी मिशन प्रबंधन इकाई-बेमेतरा से प्राप्त हुई। उन्होंने कार्यालय पहुँचकर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत किया और ऋण के लिए आवेदन किया। शीघ्र ही उन्हें दो लाख रुपये का ऋण प्राप्त हो गया।

जिनका वे नियमित समय पर भुगतान कर रहे हैं। वैष्णव जी को डिजिटल ट्रांजेक्शन उद्यमिता विकास संबंधी प्रशिक्षण दिया गया जिससे वे एक सफल व्यवसाय कर सके। वैष्णव जी को प्राप्त ऋण पर ब्याज अनुदान प्राप्त हो रहा है। जिसमें 7 प्रतिशत सालाना ब्याज उन्हें वहन करना होता है, ब्याज की शेष राशि अनुदान के रूप में ऑनलाईन के माध्यम से उनके खाते में जमा कर दी जाती है। उन्होंने वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित करने के बाद उसी कमाई से पानी सप्लाई करने हेतु एक टाटा एस वाहन फाइनेंस कराया है।

आज श्री वैष्णव जी स्वरोजगार से स्वयं तो आय अर्जित कर ही रहे हैं बल्कि अन्य बेरोजगार को रोजगार दे रहे हैं। सूर्यकांत वैष्णव कहते हैं कि दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एक बहुत ही अच्छी योजना है, जो शहरी गरीब एवं बेरोजगार लोगों को अपने रोजगार हेतु वित्तीय एवं प्रशिक्षकीय आदि जरूरतों को पूरा कर आत्मनिर्भर बनने में सहयोग प्रदान करता है। वे अन्य लोगों को भी इस योजना की जानकारी देते है तथा उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। वाटर फिल्टर प्लांट की कमाई से वे अपने परिवार का सही पालन पोषण करने में सक्षम हुए हैं।