पंचायत उप निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

पंचायत उप निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

December 15, 2022 Off By NN Express

कोरिया,15 दिसम्बर I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने जिले में होने वाले पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 में जिन पंचायतों में सरपंच व पंचों का निर्वाचन होना है उन क्षेत्रों में मतगणना दिनांक 09 जनवरी 2023 तक आदर्श आचरण संहिता तक लागू की है। उन्होने शासकीय विभागों, लोक प्राधिकारी तथा अधिकारियों कर्मचारियों, अभ्यिर्थियों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने कहा है।

यहां होंगे निर्वाचन – विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 हेतु निर्वाचन होगा। इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जगतपुर, नगर, उमझर, बिशुनपुर, जूनापरा, रटगा, सरडी, खरबत, चेरवापारा, आनी, उरूमदुगा, जामपारा, केनापारा, जनकपुर, रामपुर ज, तलवापारा, ओड़गी, सागरपुर, आमगांव, फूलपुर, सलका, भण्डारपारा, गदबदी, सारा, सलबा, अमरपुर, पोटेडांड, डोहड़ा, मनसुख एवं चिल्का शामिल है। इसी तरह सरपंच एवं पंच के निर्वाचन हेतु विकासखण्ड बैकुंठपुर में ग्राम पंचायत खोंड (सरपंच) तथा वार्ड क्रमांक 10, 14, 20 में पंच, ग्राम उरूमदुगा के वार्ड क्रमांक 06 में पंच, ग्राम गोल्हाघाट के वार्ड क्रमांक 04 में पंच तथा विकासखण्ड सोनहत के वार्ड क्रमांक 10 में पंच पद का निर्वाचन होना है।