मोबाइल स्कूल ले जाने से मना कियो तो बेटे ने खुदकुशी कर ली

मोबाइल स्कूल ले जाने से मना कियो तो बेटे ने खुदकुशी कर ली

December 15, 2022 Off By NN Express

खरगोन,15 दिसंबर I मध्य प्रदेश के खरगोन में मां ने 9वीं में पढ़ने वाले बेटे को मोबाइल स्कूल ले जाने से मना कियो तो बेटे ने खुदकुशी कर ली. दरअसल खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र में रहने वाले भृत्य राजेश शर्मा का 13 साल का बेटा प्रकाश 4 दिन पहले परीक्षा देने के लिए घर से निकला था लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा. वो 9वीं कक्षा का छात्र था प्रकाश अर्धवार्षिक परीक्षा देने के लिए घर से निकला था लेकिन वो स्कूल नहीं पहुंचा और चार दिनों बाद उसकी लाश रेवले ट्रैक पर पड़ी हुई मिली. जानवरों के नोंचने से शव हुआ क्षत विक्षत हो चुका था. जैसे ही प्रकाश के परिजनों को इसकी जानकारी मिली पूरे घर में मातम छा गया I

पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत भृत्य राजेश शर्मा का 13 साल का बेटा प्रकाश 4 दिन पहले परीक्षा देने के लिए घर से निकला था. घर से निकलने के दौरान जब प्रकाश मोबाइल ले जाने लगा तो उसकी मां ने उसे स्कूल में मोबाइल ले जाने से मना कर दिया जिसके बाद वो बगैर खाना खाए और बात किए गुस्से में घर से चला गया. प्रकाश को जल्दी गुस्सा आने की वजह से उसकी मां दोपहर 12:00 बजे उसे मोबाइल देने के लिए स्कूल पहुंची तो पता चला कि प्रकाश स्कूल पहुंचा ही नहीं. 4 दिन तक परिजन अपने बेटे की तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला I

बेटे के नहीं मिलने के बाद प्रकाश के पिता ने बड़वाह थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी खोज में जुटी हुई थी. 4 दिन बाद रेलवे ब्रिज के पास शव मिलने पर परिजनों को इसकी सूचना दी गई. प्रकाश के मामा शिनाख्त करने पहुंचे लेकिन शव की स्थिति को देखकर उन्होंने पहचान करने से मना कर दिया. पुलिस ने दूसरे दिन फिर प्रकाश के पिता को बुलाया और शिनाख्त करने के लिए कहा. प्रकाश के कपड़ों को देखकर उसके पिता ने पुष्टि की. बेटे की लाश को देखकर पिता फूट-फूटकर रोने लगे. वो रोते हुए कह रहे थे कि बेटे की हर इच्छा पूरी की लेकिन मोबाइल स्कूल ले जाने की जिद पर मना करने पर उसने अपने माता-पिता को इतनी बड़ी सजा दे दी. हमारा तो सबकुछ उजड़ गया I