ट्विटर ने अपना अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया

ट्विटर ने अपना अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया

December 15, 2022 Off By NN Express

नई दिल्ली,15 दिसंबर  ट्विटर ने अपना अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है। अब सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को न सिर्फ ब्लू टिक मिलेगा बल्कि उनमें तीन कलर कैटेगरी को बांटा गया है। कंपनियों को सोने के चेक मिलेंगे, सरकारों को ग्रे चेक मिलेंगे और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेंगे। इसके अलावा एक्टिवेट होने से पहले सभी चेक को मैनुअली चेक किया जाएगा। इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फेक अकाउंट्स की बढ़ती लिस्ट को देखते हुए ट्विटर ने ब्लू टिक सर्विस को बंद कर दिया था। ट्विटर की ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस अब कंपनी की पेड सर्विस बन गई है। हालांकि इस सर्विस को अमेरिका समेत कुछ ही देशों में लॉन्च किया गया है। जब यह सर्विस भारत में लॉन्च होगी तो इसके लिए हर महीने 700 रुपये देने पड़ सकते हैं।