बाकीमोंगरा : चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को 02 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

बाकीमोंगरा : चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को 02 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

September 8, 2022 Off By NN Express

कोरबा, 08 सितम्बर । प्रार्थीया कुमारी संजीवनी यादव पिता स्व. राधेश्याम यादव साकिन चटाई नार थाना बाकीमोगरा की दिनांक 07.09. 2022 के 20:30 बजे रात्रि थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि समीर नागे के घर के पास कुदरीपारा में मृतक कुलदीप केवट इसे लेने 07.09.2022 के 07 बजे रात्रि गया था जहां पर आरोपी समीर नागे खड़ा था जिसे देखकर कुलदीप केवट बोला कि तुम मेरी मुंह बोली बहन कु. संजीवनी यादव को गंदी एवं गलत बातों को क्यों करता है उसी पर से विवाद होने पर आरोपी समीर नागे अपने घर अंदर जाकर किचन रूम में रखे धारदार चाकू को लेकर आया और चाकू के धार तरफ से मृतक कुलदीप केवट के छाती में मार कर हत्या कर दिया तथा प्रार्थिया संजीवनी यादव को भी चाकू से मार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या का प्रयास किया कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 40/22 एवं अपराध क्रमांक 106/22 धारा 302, 307 भा. द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भा. पु. से. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रा.पु. से. एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह रा.पु. से. को दिया गया जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी बाकीमोगरा निरीक्षक चमन सिन्हा के टीम गठित कर कार्यवाही कर आरोपी समीर नागे को पकड़ कर पूछताछ कर मेमोरेंडम पर उसके निशादेही में धारदार चाकू जो घटना में प्रयुक्त किया गया था जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किए जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट के आधार पर उप जेल कटघोरा भेज दिए। उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा, उपनिरीक्षक एमपी तिवारी, सउनि जितेश चंद्र सिंह, सउनि अश्वनी वर्मा, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, आरक्षक रामशरण यादव, राम गोपाल साहू, लेखराम धिरहे, रामेश्वर यादव, पुरुषोत्तम भारती, नरेश कंवर, नरेंद्र कुर्रे, प्रदीप टेकाम की भूमिका सराहनीय रही ।

नाम आरोपी :- समीर कुमार नागे पिता राजकुमार नागे साकिन कुदरी पारा थाना बाकी मोगरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ ।