जहरीली शराब पीने से 14  लोगों की मौत…कई गंभीर रूप से बीमार

जहरीली शराब पीने से 14  लोगों की मौत…कई गंभीर रूप से बीमार

December 14, 2022 Off By NN Express

दिल्ली,14 दिसंबर  बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से अब तक 14  लोगों की मौत हो गई है वहीं कई गंभीर रूप से बीमार हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कई बीमार लोगों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही। साथ ही नकली शराब बनाने वालों की धरपकड़ भी शुरू कर दी गई है। बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है। 5 अगस्त 2022 को बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत हुई थी और 17 लोगों ने अपनी आंख की रोशनी को खो दी थी। वहीं 21 मार्च 2022 को बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर जिले में हुईं, जहां 22 लोगों की मौत हुई थीं। इसके अलावा बांका जिले में 12 और मधेपुरा में 3 लोगों की जान चली गई। 5 नवंबर 2021 में मुजफ्फरपुर के बेतिया में 8 और गोपालगंज में 16 लोगों की मौत हो गई।