ईई पीडब्ल्यूडी को इसी हफ्ते के अंदर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
December 13, 2022कोरिया,13 दिसम्बर I जिले में बेहतर आवागमन और शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए खरवत चौक से जमगहना तक कुल 13 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के संबंध में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह आज स्वयं पूरे अमले के साथ सड़क का निरीक्षण करने निकले। सड़क चौड़ीकरण को लेकर निरीक्षण पर निकले कलेक्टर श्री लंगेह के साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, ईई पीडब्ल्यूडी, सीएसईबी, पीएचई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर समस्त राजस्व अमले के साथ तथा सीएमओ बैकुंठपुर मौजूद रहे। कलेक्टर श्री लंगेह ने सबसे पहले खरवत चौक से शुरुआत की।
यहां उन्होंने अपने समक्ष सड़क का नाप-जोख करवाया। इस दौरान कलेक्टर ने पूर्व में तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट का भी अवलोकन किया और सर्वे के आधार पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शुरुआती बिंदु से होते हुए शहर के बीच स्कूलपारा और घड़ी चौक, व भाड़ी चौक तक स्वयं निरीक्षण किया। सड़क चौड़ीकरण के कार्य के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा पोल शिफ्टिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पाइपलाइन का प्रबंधन जैसे काम शामिल हैं जिनके लिए कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।