जिला चिकित्सालय बालोद में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है मरीजों को

जिला चिकित्सालय बालोद में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है मरीजों को

December 13, 2022 Off By NN Express

निःशुल्क डायलिसिस का लाभ ले रही बृजमोहिनी ने शासन को कहा धन्यवाद

बालोद,13 दिसम्बर I जिला चिकित्सालय बालोद में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने से मरीज लाभान्वित हो रहे है। शासन द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी है, जिससे किडनी के मरीजों को अब जिला मुख्यालय बालोद में ही निःशुल्क डायलिसिस कर अपना समय व पैसा बचा रहे हैं। जिला चिकित्सालय बालोद में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा का लाभ ले रहीं दल्लीराजहरा निवासी श्रीमती बृजमोहिनी तिवारी ने बताया कि वह पिछले 02 साल से डायलिसिस करा रही हैं, इसके लिए पहले उन्हें जिले से बाहर जाना पड़ता था I

किन्तु अब जिले में ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने से उनका समय और पैसा दोनो ही बच रहा है। श्रीमती बृजमोहिनी ने निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने पर शासन-प्रशासन को धन्यावाद देते हुए कहा कि यह सुविधा उनके लिए वरदान साबित हुई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा पिछले चार वर्षों में जिला मुख्यालय बालोद स्थित जिला चिकित्सालय में सभी जरूरी सुविधाएॅ उपलब्ध कराकर एक सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे कि आम लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।