निगम क्षेत्र में 04 स्थानों पर विसर्जन स्थल निर्धारित

निगम क्षेत्र में 04 स्थानों पर विसर्जन स्थल निर्धारित

September 7, 2022 Off By NN Express

कोरबा, सर्वमंगला, दर्री व बांकीमोंगरा आदि क्षेत्र में बनाए गए विसर्जन स्थल

कोरबा 07 सितम्बर । श्री गणेश पूजा उत्सव के मद्देनजर नगर पालिक निगम केारबा द्वारा गणेश प्रतिमा के विसर्जन हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत 04 विसर्जन स्थल निर्धारित किए गए हैं। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के जोन उप प्रभारियों व जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित विसर्जन स्थलों में निगम के मैदानी अमले की तैनाती करते हुए मूर्ति विसर्जन का कार्य एन.जी.टी. गाईड लाईन के अनुसार व्यवस्थित व सुरक्षित रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें।


नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विसर्जन स्थल निर्धारित किए गए हैं। निगम द्वारा वार्ड क्र. 04 ईदगाह के पीछे नदी किनारे, वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला मंदिर के पास विसर्जन स्थल निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार दर्री जोन के अंतर्गत जमनीपाली तालाब व बांकीमोंगरा जोनांतर्गत बांधापारा तालाब विसर्जन स्थल बनाए गए हैं, इन स्थलों पर निगम अमले की तैनाती की गई है, जो नियमानुसार सुरक्षित रूप से मूर्ति विसर्जन कराए जाने हेतु पूजा उत्सव समितियों व श्रद्धालुओं का सहयोग व मार्गदर्शन करेंगे। निगम द्वारा विभिन्न पूजा उत्सव समितियों व श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमा का विसर्जन करें तथा विसर्जन के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें, साथ ही एन.जी.टी. के नियमों का पालन करते हुए विसर्जन कार्य सम्पन्न कराएं।