भागवत कथा के दौरान नोकझोंक में युवक की गोली मारकर हत्या
December 13, 2022अररिया,13 दिसम्बर । अररिया के बौंसी थाना क्षेत्र के बसेठी गांव में भागवत कथा के दौरान आपसी विवाद और नोकझोंक में 20 साल के युवक गौतम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।घटना बीते देर रात की है।घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया।इधर घटना के बाद सुबह से घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बसेठी में सड़क जाम कर दिया है।सड़क पर आगजनी कर आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी आक्रोश प्रकट कर रहे हैं।
घटना को लेकर बताया जाता है कि बसेठी गांव में भागवत कथा के दौरान 20 साल के गौतम एक बच्चे को लेकर टहल रहे था।इसी क्रम में कुछ युवकों से कहा सुनी हो गयी और आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि अवैध हथियार से लैस चार-पांच लड़कों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।जिसमे से एक गोली गौतम के सर में लगी।ग्रामीणों ने कई राउंड फायरिंग होने की बात कही।मृतक के भाई ऋषभ कुमार ने चार राउंड गोली चलाये जाने की बात करते हुए एक गोली गौतम के सर में लगने की बात कही।गोलाबारी करते हुए सभी आरोपियों के धमकी दिए जाने की बात कही।गोलीबारी से चारों ओर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था।
जिसके बाद परिजन गोली के शिकार युवक को लेकर अररिया सदर अस्पताल पहुंचे,लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।डॉक्टरों ने भी युवक के परीक्षण के दौरान मृत हो जाने की बात कही। बौंसी थाना क्षेत्र के बसेठी गांव में सोमवार की देर शाम हुए इस घटना के बाद मंगलवार सुबह से ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क को जाम कर दिया।सड़क और आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मृत युवक बसैठी गांव निवासी लल्ला स्वर्णकार का पूत्र गोतम स्वर्णकार था।सड़क जाम किये लोगों को समझाने बुझाने में बौंसी थाना पुलिस लगी हुई है और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे हैं।