राजधानी एक्सप्रेस से तीन किलो सोने के साथ तस्करों को धर दबोचा

राजधानी एक्सप्रेस से तीन किलो सोने के साथ तस्करों को धर दबोचा

December 12, 2022 Off By NN Express

कोलकाता,12 दिसंबर । पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्टेशन पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कस्टम विभाग से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर राजधानी एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चला कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो सोने की छड़ बरामद की गई है जिसकी कीमत एक करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। आरपीएफ के एक सूत्र ने बताया कि सियालदह अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस में इन दोनों की मौजूदगी की सूचना थी। बर्धमान स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसी बीच हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी बर्दवान स्टेशन पर पहुंची जिसे रोक कर तलाशी अभियान चलाया गया जहां से दोनों तस्करों को धर दबोचा गया। सूत्रों ने बताया है कि तस्करों ने सोने को अपनी कमर में विशेष तौर पर बनाए गए कपड़े के पैकेट में छुपाया था। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। आरपीएफ के एक अधिकारी ने सोमवार सुबह बताया कि दोनों कोलकाता के बड़ा बाजार से सोने को लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें सोना किससे मिला और कहां ले जाने वाले थे।