तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे लकड़बग्घा को कुचला,मौके पर ही मौत

तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे लकड़बग्घा को कुचला,मौके पर ही मौत

December 11, 2022 Off By NN Express

छतीसगढ़,11 दिसंबर I तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे लकड़बग्घा को कुचल दिया है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। हालांकि, वाहन चालक को नहीं पकड़ा जा सका है। बताया जा रहा है कि, कोंडागांव जिले म नेशनल हाईवे 30 पर हादसा हुआ है। रविवार की शाम फॉरेस्ट के कर्मचारियों ने लकड़बग्घा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात जंगल से निकलकर एक लकड़बग्घा बोरगांव-फरसगांव के बीच नेशनल हाईवे 30 को पार कर रहा था। इसी बीच वह किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसी मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की नजर लकड़बग्घा पर पड़ी। राहगीरों ने पहले कार की लाइट से लकड़बग्घा को देखा।

हॉर्न मारकर उठाने का प्रयास किया। जब लकड़बग्घा का शारीरिक मूवमेंट नहीं हुआ तो कार से नीचे उतरकर देखे। लकड़बग्घा मृत पड़ा हुआ था।जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना फौरान फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारी और पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने मृत लकड़बग्घा को उठाकर अपने साथ फॉरेस्ट डिपो लेकर गए। जहां पशु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। जिसके बाद पंचनामा तैयार कर आज रविवार की सुबह पास के ही जंगल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दरअसल, वाहन की ठोकर से यह किसी पहले जंगली जानवर की मौत नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के हादसे बस्तर में हो चुके हैं।