जापान, ब्रिटेन और इटली संयुक्त रूप से अगली पीढी के युद्धक जेट विमान विकसित करेगा

जापान, ब्रिटेन और इटली संयुक्त रूप से अगली पीढी के युद्धक जेट विमान विकसित करेगा

December 11, 2022 Off By NN Express

मास्को,11 दिसंबर  जापान ने घोषणा की है कि वह ब्रिटेन और इटली के साथ संयुक्त रूप से अगली पीढी के युद्धक जेट विमान विकसित करेगा। अपने परम्परागत सहयोगी अमरीका के साथ साथ  अन्य देशों से रक्षा सहयोग बढाने के क्रम में यह फैसला किया गया है। नये जेट विमान मित्सुबिशी एफ एक्स पुराने हो चुके एफ-टू श्रृखंला के विमानों की जगह लेंगे। चीन की बढती दंबग का मुकाबला करने के लिए जापान ने ब्रिटेन और इटली के साथ रक्षा सहयोग का निर्णय लिया है।