मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित हुए शिक्षक

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित हुए शिक्षक

September 6, 2022 Off By NN Express

0 स्वामी आत्मानंद विद्यालय में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह।

0 महापौर, अध्यक्ष, आयुक्त व सी.ई.ओ. पहुंचे आयोजन में , दी शिक्षक दिवस की बधाई, शिक्षकों को किया सम्मानित।

कोरबा 06 सितम्बर । स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पम्प हाउस में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर उक्त गरिमामय कार्यक्रम में पहुंचे, शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया।


05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन रखा गया था। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर ने अपनी विशिष्ट उपस्थित प्रदान की, इस मौके पर एल्डरमेन रामगोपाल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज भी उपस्थित थे। समारोह के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ कराया गया। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने शिक्षक दिवस की अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, शिक्षक अपने छात्रों को शिक्षा व ज्ञान प्रदान कर उन्हें इस लायक बनाते हैं कि वे राष्ट्र के विकास में अपनी सर्वोत्तम भागीदारी दे सकें। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्र के विकास में शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज, ब्लाक शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, स्वामी आत्मांनद विद्यालय के प्राचार्य विवेक लांडे, संतोष अग्रवाल, मुकेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से हुए सम्मानित

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना 2022 के अंतर्गत जिले के विभिन्न शासकीय प्राथमिक शालाओं के सहायक शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिन शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया, उनमें शा.प्रा.शा.कथरीमाल के सहा.शिक्षक श्रीमती रश्मिन खुंटे, शा.प्रा.शा. कनकी के चन्द्रमोहन बिंझवार, शा.प्रा.शा.आ.शा.बरपाली की श्रीमती चन्द्रमती यादव, शा.प्रा.शा.गांगपुर की श्रीमती प्रिया दुबे, शा.प्रा.शा. मुढ़ाली की श्रीमती श्रद्धा शर्मा, शा.प्रा.शा.खोडरी की श्रीमती पिंकीलाल, शा.प्रा.शा. दैहानपारा की श्रीमती राजेश्वरी चन्द्रा, शा.प्रा.शा.बंेदरकोना की श्रीमती चलेश्वरी साहू, शा.प्रा.शा.बुंदेली की श्रीमती गीता यादव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अनुज कुमार कौशिक पथर्री, रंणजीत सिंह फुलेश्वर खल्लारीपारा, श्रीमती पुष्पा वैष्णव डुमरकछार, शांतिलाल कश्यप नवापारा, श्रीमती संध्या एक्का कंेदई बसावट एवं अंजनीकुमार कश्यप शा.प्रा.शा. बलबहरा को सम्मान दिया गया।