तनाव प्रबंधन व आत्महत्या रोकथाम विषय पर कार्यशाला /प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

तनाव प्रबंधन व आत्महत्या रोकथाम विषय पर कार्यशाला /प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

December 10, 2022 Off By NN Express

गरियाबंद,10 दिसंबर । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला गरियाबंद अंतर्गत जिले में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. उरांव के मार्गदर्शन में जिला मानसिक स्वास्थ्य दल के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद निराला (क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट), उमेश सोनी (सायकेट्रिक सोशल वर्कर),  हेमलता खुंटे (सिनियर नर्सिंग ऑफिसर) व साधना कश्यप (नर्सिंग ऑफिसर) की ओर से मैनपुर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी स्क्रिनिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित करते हुए 8 दिसंबर को आत्महत्या रोकथाम व गेटकीपर प्रशिक्षण दिया गया। 

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार ध्रुव, खंड कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) गणेश सोनी उपस्थित थे तथा 9 दिसंबर को छुरा विकासखंड अंतर्गत शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को तनाव प्रबंधन पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्यशाला आयोजित करते हुए तनाव से मुक्ति के गुर बताया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनित साहू व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला में मानसिक तनाव, अवसाद, चिड़चिड़ापन आदि से बचाव व जनजागरूकता के लिए प्रशिक्षित करते हुए जिलें में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सुचारू संचालन व जनसामान्य को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए व्यापक जनजागरूकता करने के निर्देश दिये गये।