सड़क सुरक्षा सप्ताह में कलेक्टर और SP ने ली शपथ

सड़क सुरक्षा सप्ताह में कलेक्टर और SP ने ली शपथ

December 10, 2022 Off By NN Express

कोण्डागांव,10 दिसंबर । सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को शीतकाल में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए जिले भर में शासकीय कार्यालयों तथा अन्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा के लिए शपथ ली गई। जिसके अंतर्गत जिला कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी दिव्यांग पटेल सहित जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा सभा कक्ष में जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई। जिसके अंतर्गत सभी ने सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने, यातायात नियमों का स्वयं और अपने परिजनों से पालन करावाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने I

कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, हमेशा एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले रास्ता देने, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली। केशकाल के ग्राम पंचायत मस्सूकोकोड़ा में भी डबरी निर्माण कार्य में संलग्न मनरेगा श्रमिकों द्वारा कार्यस्थल पर सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई। वहीं जिला कोषालय, कार्यालय समाज कल्याण विभाग,पशु चिकित्सा विभाग, जिला परिवहन कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई।