लाइवलीहुड कॉलेज में निशुल्क रोजगार आधारित प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

लाइवलीहुड कॉलेज में निशुल्क रोजगार आधारित प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

December 8, 2022 Off By NN Express

बेमेतरा,08 दिसम्बर I आजीविका विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोजगार/स्वरोजगार की सम्भावनाओं के आधार पर हितग्राहियों को लघु अवधि का प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका हेतु स्वरोजगार स्थापित कराना है। लाइवलीहुड कॉलेज के एपीओ रोशन वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान में विभिन्न कोर्स जैसे-केक मेकिंग, जैम जेली एंड पिकल मेकिंग, जिंजरिका, चिप्स एंड केच अप मेकिंग, शेयर मार्केट में निशुल्क 15 दिवसीय प्रशिक्षण जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज चोरभटठी बेमेतरा में प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा में कोई बाध्य नही रहेगा। अतः सीमित सीट की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए आवेदन करने हेतु केवल आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु कार्यालय जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी बेमेतरा के मो.नं.- 9407646909, 9407647642 पर संपर्क कर सकते हैं।