छत्तीसगढ़ को मिली पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी

छत्तीसगढ़ को मिली पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी

December 8, 2022 Off By NN Express

रायपुर,08 दिसंबर । बी.सी.सी.आई. ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी सौंपी है। आईपीएल और रोड सेफ्टी टूर्नामेंट तो छत्तीसगढ़ में होते रहे हैं, लेकिन पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जायेगा। यह मैच भारत विरूद्ध न्यूजीलैण्ड के बीच 21 जनवरी को शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में खेला जाना है। यह प्रथम अवसर है जब रायपुर को यह मेजबानी मिली है। तीन वन डे सीरिज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जायेगा। रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत में दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें कुल 65हजार लोगों के बैठने की जगह है।

2010 में यहाँ पहला मैच खेला गया था। इस दौरान कनाडा की राष्ट्रीय टीम यहाँ पर छत्तीसगढ़ राज्य की टीम के साथ अभ्यास मैच खेलने के लिए आयी थी। पूर्व में वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम परसदा में साल-2013 में आई.पी.एल. के दो मैच , 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आई.पी.एल. व 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच व बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का सफलता पूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करता आ रहा है।