श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना से हितग्राही हो रहे लाभान्वित

श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना से हितग्राही हो रहे लाभान्वित

December 7, 2022 Off By NN Express

बेमेतरा,07 दिसम्बर I प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसे समाज के निम्न आय वर्ग के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में मेधावी छात्र/छात्रा प्रोत्साहन योजना- जीवन साहू पिता घनाराम साहू ग्राम बसनी तह. व जिला बेमेतरा के पंजीयन क्रमांक 501565818 जिसके पुत्री पूनम साहू एवं श्रीमती पूर्णिमा साहू पुनीत राम साहू ग्राम भिभौरी तह बेरला जिला बेमेतरा के पंजीयन क्रमांक 501436171 जिसके पुत्र वरुण साहू को माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के दसवीं कक्षा में टॉप-टेन में आने पर विभाग द्वारा दोनों हितग्राही को योजना का सहायता क्रमशः राशि एक-एक लाख रुपये प्रदान किया गया था।

हितग्राही द्वारा बताया गया कि आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण बच्चों की आगे की पढाई ठीक से नही हो पाने से भविष्य अंधकार लग रहा था। छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग से प्राप्त सहायता राशि मिलने के पश्चात् आगे की पढाई कर पाना संभव हुआ एवं आगे की पढाई हेतु अच्छे शिक्षा संस्थान में करा पाने में बहुत मदद मिला। हितग्राहियों द्वारा इस प्रकार के लाभ प्राप्त होने से छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रम विभाग का आभार व्यक्त किया गया। निर्माणी ई-रिक्शा सहायता योजना-श्रीमती रानी बाई पति लैन दास ग्राम-भुरकी तह. व जिला बेमेतरा के पंजीयन क्रमांक 504036946 एवं श्रीमती ओम बाई साहू पति प्रहलाद साहू वार्ड नं 16 कर्मा माता वार्ड सिंघौरी बेमेतरा के पंजीयन क्रमांक 502133092 को ई-रिक्शा सहायता योजना के अन्तर्गत दोनो हितग्राही को अंशदान क्रमशः राशि 50-50 हजार प्रदान किया गया।

अभी वर्तमान में हितग्राही द्वारा ई-रिक्शा स्थानीय क्षेत्र में चलाया जा रहा है। जिसमें उसको लगभग 200 से 300 प्रतिदिन का आमदनी हो रहा है। हितग्राही द्वारा बताया गया है कि इसके पहले वह बेरोजगार था। काम के तलाश में जगह-जगह जाना पड़ता था। कभी काम मिल पाता था तो कभी काम नही मिलने के स्थिति में भूखे पेट रहना पड़ता था। निरंतर काम नही मिलने के स्थिति में आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चला था। इस बीच उम्मीद के रूप में मंडल द्वारा संचालित ई-रिक्शा सहायता योजना में श्रम विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से ऑनलाईन आवेदन कर ई-रिक्शा लेने के बाद आज जीवन सुचारू रूप से चल रहा है। तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर अच्छी जीवन यापन कर रहे है। इस सहायता के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रम विभाग को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।