बूढ़ा तालाब में ओपन माइक का हुआ आयोजन

बूढ़ा तालाब में ओपन माइक का हुआ आयोजन

December 5, 2022 Off By NN Express

रायपुर,05 दिसंबर  आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के ‘जीवन सूचकांक सर्वेक्षण-2022’ में आम नागरिकों को फीडबैक हेतु प्रेरित करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वॉइस ऑफ रायपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन के तहत लोक संगीत व ओपन माइक की प्रस्तुति हुई। जिसमें रायपुर शहर को देश के सर्वश्रेष्ठ निवास योग्य शहर के रूप में पहचान दिलाने लोगों ने अपनी राय दी। इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल भी उपस्थित थे। मुख्य परिचालन अधिकारी पोरवाल ने रायपुर शहर को सर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान दिलाने सभी को अपना फीडबैक देने की अपील की। रायपुर की पहचान के तौर पर स्थित ऐतिहासिक बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में आम नागरिकों के साथ छोटे बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।