BALCO पुलिस की निजात अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

BALCO पुलिस की निजात अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

December 4, 2022 Off By NN Express
KORBA/BALCO,04 DECEMBER पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बालको नगर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में आज 04 दिसंबर को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सचिंद्र खलखो एवं आलोक टोप्पो अवैध रूप से शराब रखकर विक्रय कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी सचिंद्र खलखो पिता रामसहाय उम्र 34 वर्ष ग्राम सरायपाली नवाड़ा से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1800 रुपए एवं आलोक टोप्पो से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹1050 करीबन को जप्त किया गया,जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34(2)36(4) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक  736/2022 धारा 34(2)36(4) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नाम पता आरोपी:-01 सचिंद्र खलखो पिता रामसहाय उम्र 34 वर्ष ग्राम सरायपाली नवाड़ा 02.आलोक टोप्पो पिता सुकू टप्पू उम्र 25 वर्ष ग्राम मुड़ दुआ थाना बालको नगर