सोने की कीमतों में दिखी ताबडतोड़ तेजी, नए साल में इतना पहुंचेगा भाव…

सोने की कीमतों में दिखी ताबडतोड़ तेजी, नए साल में इतना पहुंचेगा भाव…

December 4, 2022 Off By NN Express

सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. गोल्ड का भाव 53600 रुपये के लेवल को पार कर गया है. पिछले 10 दिनों में सोने की कीमतों में 1200 रुपये से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. लगातार आ रही तेजी की वजह से गोल्ड का भाव 27 महीनों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. बता दें 18 अगस्त 2020 को गोल्ड की कीमतें 53815 रुपये तक गई थीं. आइए आपको बताते हैं कि गोल्ड की कीमतें कहां तक जा सकती हैं.

डॉलर की गिरावट की वजह से भाग रहा सोना

इसके अलावा साल 2021 में एक बार भी गोल्ड ने 53,000 के लेवल को टच नहीं किया है और साल 2022 में गोल्ड एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. डॉलर में आई गिरावट की वजह से सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 

1261 रुपये महंगा हुआ गोल्ड

एक्सपर्ट के मुताबिक, 2023 में भी सोने की कीमतों में जोरदार तेजी जारी रहेगी. IBJA के मुताबिक, शुक्रवार को गोल्ड का भाव 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. वहीं, 23 नवंबर को गोल्ड का भाव 52320 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. 23 नवंबर के बाद से सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. पिछले 10 दिनों में सोने का भाव 1261 रुपये बढ़ा है. 

60 से 61 हजार के लेवल पर जाएगा गोल्ड

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 22 जनवरी से चीन में नए साल की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. इस दौरान गोल्ड की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है. वहीं, दुनियाभर के सेंट्रल बैंक लगातार गोल्ड में खरीदारी कर रहे हैं. कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि अगले साल तक गोल्ड का भाव 60 से 61 हजार के लेवल पर पहुंच सकता है I