न्याय के लिए छात्र रोनिल के परिजनों ने उठाया कटोरा, मांगी भीख
December 4, 2022कानपुर, 04 दिसम्बर । छात्र रोनिल हत्याकांड खुलासे की मांग को लेकर परिजन एवं न्याय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कटोरा लेकर न्याय की भीख मांगी। सरकार एवं पुलिस से भीख मांग कर अपना विरोध जताया कि एक माह बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। श्यामनगर स्थित रोनिल के आवास के बाहर शनिवार को न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता, संरक्षक पवन गुप्ता, राजीव सेतिया, मनोज चौरसिया, तुषार गांगुली और रोनिल के परिजन सड़क पर बैठ गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथ में कटोरा लेकर न्याय की भीख मांगी। रोनिल के लिए न्याय के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। सबने कहा है कि सरकार और पुलिस चाहती है कि हम न्याय के लिए भीख मांगे इसलिए ये कर रहे हैं। जब तक हत्याकांड का खुलासा नहीं होगा इसी तरह सड़क पर संघर्ष जारी रहेगा।
पुलिस से उठा परिजनों का भरोसा
रोनिल के पिता संजय सरकार ने कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस को अभी तक हम पर दया नहीं आई। पुलिस मेरे बेटे की हत्या को गंभीरता से नहीं ले रही और रोज न्याय के लिए भीख मांगने को मजबूर कर रही है। पुलिस ने 4 दिन का समय मांगा था पर अब एक महीने से ऊपर हो गया है। मुख्यमंत्री तक हमारी तकलीफ को समझ नहीं रहे। मां मीता सरकार भी रो-रो कर बेहाल हैं। उनका कहना है कि अब शहर के लोगों के साथ सड़क पर उतरकर जल्द ही विरोध प्रदर्शन करेंगे। पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।