Indus Public School दीपका में निजी विद्यालय संघ अंतर विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग आयोजन

Indus Public School दीपका में निजी विद्यालय संघ अंतर विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग आयोजन

December 4, 2022 Off By NN Express

खो -खो ,कबड्डी, 100 मी., 200 मी. एवं 400 मी. रेस, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़ एवं सेक रेस में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

KORBA/DIPKA,04 DECEMBER I दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में 3 दिसंबर दिन शनिवार को निजी विद्यालय संघ दीपका क्षेत्र जिला कोरबा के तत्वाधान में अंतर विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संतोषी दिवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका, उपस्थित रहे तथा श्रीमती उषा कुटार, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि के के लहरे जी तहसीलदार दीपका, अध्यक्षता अभिनव कांतसिंह जी थाना प्रभारी दीपका, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा कुमार जी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका, विशिष्ट अतिथि अक्षय कुमार दुबे जी जिलाध्यक्ष अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ कोरबा, उपस्थित थे तथा सभी विद्यालयों के प्राचार्य विद्यार्थी एवं क्रीड़ा प्रभारी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल्य चित्र में दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इंडस पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा आगंतुक अतिथियों के सम्मान में मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई साथ ही विद्यार्थियों ने विभिन्न स्वागत नृत्यों से अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया। आगंतुक विद्यालयों के प्राचार्यों में नारायण सिंह चन्द्रा, प्राचार्य सर्वमंगला विद्यालय, रेवरेन्ट सिजु रोबर्ट, प्राचार्य सेन्ट थामस पब्लिक स्कूल, एस.आर.अमित, प्राचार्य छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, श्रीमती प्रतिभा यादव, प्राचार्य कल्चुरी पब्लिक स्कूल, श्रीमती सुनिता यादव, प्राचार्य ईस्ट पाइंट पब्लिक स्कूल, आशीष साहु, प्राचार्य ज्ञान विज्ञान स्कूल, धरम तिवारी, प्राचार्य रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल, दुष्यंत प्रजापति, प्राचार्य परमेश्वर यादव, प्राचार्य दिव्या पब्लिक स्कूल उपस्थित थे ।

इस प्रतियोगिता में इंडस पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, ईस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल, सर्वमंगला विद्यालय, कल्चुरी पब्लिक स्कूल, ज्ञान विज्ञान स्कूल, रामकृष्ण मिशन स्कूल, विश्वामित्र पब्लिक स्कूल, दिव्या पब्लिक स्कूल, सहित 9 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं का आनंद लेने के लिए प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी चैथी और पांचवी के विद्यार्थियों हेतु प्राथमिक स्तर पर जलेबी दौड़, सेक रेस एवं स्पून रेस का आयोजन किया गया वहीं माध्यमिक स्तर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं रिले रेस 400 मीटर सहित खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया I

जिसमें बालक और बालिका वर्ग अलग-अलग समूह में विभाजित किया गया था। सभी प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागी विद्यार्थियों ने पूरे दमखम के साथ एवं जोश के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी रहे, बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी रहे। सभी प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं का विद्यार्थियों ने जमकर आनंद उठाया एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों का अपनी करतल ध्वनि से लगातार उत्साहवर्धन करते रहे। इस प्रतियोगिता के आयोजन में सभी आगंतुक विद्यालयों के क्रीड़ा प्रभारी एवं प्राचार्य सहित इंडस पब्लिक स्कूल के क्रीड़ा प्रभारी असीम रहमान, प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता एवं शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया

क्रीड़ा प्रभारी असीम रहमान ने कहा कि खेल हमें नेतृत्व एवं अनुशासन की शिक्षा देता है आज हम खेल के क्षेत्र में भी कामयाबी का परचम लहरा सकते हैं जरूरत है लगातार अभ्यास के द्वारा हमें अपने रुचि से संबंधित खेल को और बेहतर निखारने की। खेल से हममें सहयोग एवं खिलाड़ी भावना का भी विकास होता है। आज हम पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना कैरियर बनाकर कामयाबी की बुलंदियों को स्पर्श कर सकते हैं आज युवाओं ने विभिन्न खेलों से संबंधित खिलाड़ियों को ही अपना रोल मॉडल बनाया हुआ है। खेल के क्षेत्र में भी हमें बेहतर प्रसिद्धि एवं पैसा प्राप्त होता है। इससे ना सिर्फ हम तंदुरुस्त रहते हैं बल्कि हमें समानांतर रूप से शारीरिक एवं मानसिक गुणों का भी विकास होता है। हमें आपसी सामंजस्य एवं सहयोग की भावना प्रबल होती जाती है।

संस्था के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा किखेल बहुत तरीकों से हमारे जीवन को उन्नत करने का कार्य करता हैं। ये हमें अनुशासन और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने लिए निरंतर कार्य और अभ्यास करना सिखाता हैं। यह हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से स्वस्थ बनाये रखता हैं और इस प्रकार, सामाजिक, भावनात्मक, मानसिक और बौद्धिक रूप से फिट रखते हैं।नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। स्कूलों में खेल खेलना और इनमें भाग लेना विद्यार्थियों के कल्याण के लिए आवश्यक कर दिया गया है। खेल, कई प्रकार के नियमों द्वारा संचालित होने वाली एक प्रतियोगी गतिविधि है।