छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से पारंपरिक खेलों से महिला पुरूषों को जोड़ने अच्छी पहल

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से पारंपरिक खेलों से महिला पुरूषों को जोड़ने अच्छी पहल

December 3, 2022 Off By NN Express

बेमेतरा,03 दिसम्बर I छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमति लीना कमलेश मण्डावी के मार्गदर्शन में नगरपालिका के व्यवस्थापन एवं खेल विभाग के सक्रियता से दो द्विवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम कंतेली बेमेतरा में आयोजित हुई जिसमे जिले चारो के विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय के लगभग 1295 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का प्रथम दिवस गिल्ली डंडा, संखली, गेड़ी दौड़, भौरा, पिट्ठुल, 100 मी.दोड़, बिल्ल्स, बाटी, लंगडी दौड़, फुगड़ी, लम्बी कूद तथा द्वितीय दिवस कबड्डी, खो-खो व रस्साकसी इत्यादि विधा में 0-18, 18-40 एवं 40 से अधिक तीन आयु वर्ग में सम्पन हुआ। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों में मनोज  शर्मा  ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया जिन्होंने लुप्त होते खेल को पुनः गति प्रदान करने हेतु इस आयोजन को प्रारंभ किया, उन्होने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मोबाईल, पेसबुक, व्हाट्सअप को छोड़कर खेल मैदान में ज्यादा-ज्यादा से समय देने का आग्रह किया।

इसी तरह सुमन गोस्वामी ने हमे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से एक उम्र के बाद स्कूलों से खेल में भाग लेने के बाद विश्वास नही था कि फिर कभी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा लेकिन आज साकार हो रहा है। खेलने के लिए कोई उम्र नही होती ये हमे छत्तीसगढ़ सकार ने हमें उपलब्ध किया और अंत में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
शंकुतला साहू नगरपालिका अध्यक्ष बेमेतरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पारंपरिक खेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से हर उम्र के महिला पुरूषों को खेल से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री की इस सोच की सराहना किया और अंत में इस प्रतियोगिता में विशेषकर शामिल माताओं और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दिए जिन्होंने अपने सारे काम छोड़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिला स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में परिणाम इस प्रकार रहा-0-18 पुरूष संखली प्रथम बेमेतरा द्वितीय साजा, लगड़ी दौड़ में प्रथम बेमेतरा द्वितीय साजा, गिल्ली डंडा में प्रथम बुजलाल साजा द्वितीय अर्जुन नवागढ़, बिल्लस प्रथम इशांत साजा द्वितीय वेदप्रकाश बेरला, गिल्ली डंडा प्रथम करण बेमेतरा द्वितीय लोकेश, नवागढ़ तृतीय पुनेन्द्र बेरला, बांटी प्रथम लोकेश द्वितीय आकाश नवागढ़, गेड़ी दौड़ निकेश साजा प्रथम चेतन नवागढ़ द्वितीय, भौंरा अमन पात्रे प्रथम कैलाश द्वितीय खिलेश तृतीय, पिट्ठुल प्रथम वरूण द्वितीय चोवाराम तथा 0-18 महिला वर्ग संखली प्रथम नवागढ़ द्वितीय साजा, लंगड़ी दौड़ डाली प्रथम द्वितीय तनु, लंबीकूद पार्वती साजा प्रथम नवागढ़ नीलम द्वितीय, गिल्ली डंडा कौशिल्या प्रथम कुमारी पात्रे द्वितीय, 100 मीटर

रितीमा साजा प्रथम द्वितीय पार्वती बेरला, बिल्लस प्रियंका प्रथम दुगेश्वरी द्वितीय तारणी तृतीय, गिल्ली डंडा पूजा प्रथम बेमेतरा नीलम द्वितीय, बांटी प्रथम ज्योति द्वितीय सुनिता तृतीय गामती, गेड़ी दौड़ भुनेश्वरी नवागढ़ प्रथम इंदु सिरहा द्वितीय, भौंरा आयकी कोसले द्वितीय पूनम तृतीय रागिनी साजा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से नगरीय निकाय बेमेतरा, खेल विभाग शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, उद्यानिकी, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इत्यादि विभागों का महत्वपूर्ण भूमिका रही सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा एवं प्रभारी खेल अधिकारी की अहम भूमिका रही कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज बख्शी व्यायाम शिक्षक तथा आभार प्रदर्शन नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा द्वारा किया गया।