अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ.सिद्दकी दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम में हुई शामिल

अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ.सिद्दकी दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम में हुई शामिल

December 3, 2022 Off By NN Express

सारंगढ़-बिलाईगढ़,03 दिसम्बर I आज अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने सारंगढ़ स्थित प्रांजल मानसिक दिव्यांगजन कल्याण समिति एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के द्वारा सुंदर लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई, साथ ही उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की थीम पर भी नृत्य प्रस्तुत कर स्वच्छता को जीवन में प्रमुखता से अपनाने का संदेश दिया गया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने कहा कि उन्हें इन बच्चों की प्रस्तुति देखकर, उनके चेहरे के जीवंत भाव देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई है, उन्होंने कहा कि ये बच्चे ईश्वर का वरदान हैं, उनका साक्षात रूप ही हैं।

उन्होंने कहा कि वे आगे भी इन बच्चों से मुलाकात करती रहेंगी एवं अपने स्तर पर जो भी इन बच्चों के लिए सहयोग होगा उस पर वह काम करना चाहेंगी। साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खूब पढ़ें और अपने जीवन के जितने भी काम है, स्वयं करें। इससे आपको बेहद खुशी मिलेगी और आपके माता-पिता भी खुश होंगे। उक्त कार्यक्रम में सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा, नायब तहसीलदार आयुष तिवारी, सहायक संचालक मुकेश कुर्रे, गोल्डी नायक, समिति के गणमान्य सदस्य, बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।