थाना प्रभारियों की अपराध विवेचना को लेकर कार्यशाला आयोजित

थाना प्रभारियों की अपराध विवेचना को लेकर कार्यशाला आयोजित

September 3, 2022 Off By NN Express

दंतेवाड़ा, 03 सितंबर । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को एसडीओपी, थाना प्रभारी और विवेचना अधिकारियों की अपराध विवेचना के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णय, महिला संबंधी अपराध (354, 354 (क), (ख), (ग), (घ) 376 भादवि) में विभिन्न आवश्यक प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में विवेचना और अभियोग प्रक्रिया के दौरान होने वाली सामान्य त्रुटियों को कैसे दूर किया जाए जिससे दोषसिद्धी दर को बढ़ाया जा सके तथा पोक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट के अपराध विवेचना के दौरान होने वाली समस्याओं एवं त्रुटियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। हाल ही में हुई अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाना प्रभारियों द्वारा कार्यशाला की मांग रखी गयी थी। थाना प्रभारियों की मांग पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे एसडीओपी अरनपुर कमलजीत पाटले, डीएसपी अंजु कुमारी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी व विवेचना अधिकारी सम्मिलित हुए।