छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समापन समारोह 2 दिसम्बर को
December 1, 2022बेमेतरा,01 दिसंबर I छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पूरे प्रदेश के साथ बेमेतरा जिले में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चे-बूढ़े सभी प्रतिभागी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जोहार दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। बेमेतरा जिला मुख्यालय में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिले के सभी विकासखण्डों एवं नगरीय निकाय से सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी शामिल होकर अपना कला एवं प्रतिभा को दिखाया।
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ 01 दिसम्बर को सवेरे 10ः00 बजे होगा एवं समापन समारोह 2 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली में शाम 4ः00 बजे सम्पन्न होगा। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, अविनाश चौबे, सुमन गोस्वामी, सुश्री पूजा टिकरिहा, नगर पालिका परिषद बेमेतरा पार्षद मनोज शर्मा होंगे।