यूक्रेन के वलादिसलाव ने जापान के मत्सुमुरा को हराया

यूक्रेन के वलादिसलाव ने जापान के मत्सुमुरा को हराया

November 27, 2022 Off By NN Express

रायपुर,27 नवंबर । इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ द्वारा बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में आयोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर M15 भिलाई 2022 में शनिवार 26 नवम्बर 2022 को प्रतियोगिता में सिंगल्स सेमीफाईनल मैच खेले गये। डबल्स का फाईनल खेला गया। शनिवार को कुल 3 मैच खेले गये। जिसमे निकी कलियांडा पुनाचा (इंडिया) ने करण सिंह इंडिया को 7-5, 7-6, 0 से हराया। वलादिसलाव ओरलोव (यूक्रेन) ने आरयोटरो  मत्सुमुरा (जापान) को 6-1, 6-2 से हराया। डबल्स फाईनल में निकी कालियांडा पोनाचा और ऋतिक चौधरी (इंडिया) ने ऋषभ अग्रवाल और साई कार्तिक (इंडिया) को 7-5, 6-1 से हरा कर फाईनल जीता।

डबल्स के विजेताओं को डॉ सौरव मुखर्जी अध्यक्ष बीएसपी टेनिस क्लब, रवि मदान डायरेक्टर मदान कंस्ट्रक्शन, एस स्वामीनाथन अध्यक्ष दुर्ग टेनिस संघ, रूपेंद्र सिंह चौहान जॉइंट सेक्रेटरी छग टेनिस संघ, राजेश पाटिल सचिव दुर्ग टेनिस ने किया। रविवार को सिंगल फाईनल मैच 10 बजे से होंगे। उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बन दास विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। यह जानकारी टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी।