ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

November 25, 2022 Off By NN Express


बेमेतरा,25 नवम्बर I कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास विभाग (क्रेडा), जिला बेमेतरा के सौजन्य से आज शुक्रवार को ऊर्जा एवं जल संरक्षण हेतु कृषकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ. टी.डी. साहू, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वल एवं उनके स्वागत के साथ हुई तदोपरांत स्वागत उद्बोधन में कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रभारी तोषण कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रकृति हम सभी मनुष्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती है I

लेकिन हम सबके लालच की पूर्ति नहीं कर सकती इसलिए प्रकृति के सभी संसाधनों का संतुलित उपयोग से ऊर्जा एवं जल संरक्षण आज के समय में अत्यंत आवश्यक मांग है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. टी.डी. साहू ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए हमारे जीवन में ऊर्जा एवं जल की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ. गंगाधर भगत, सहायक प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कांकेर ने भूमिगत सिंचाई, जल संवर्धन एवं ऊर्जा बचत उपाय विषय पर, डॉ. सुरेन्द्र चंदनिया, सहायक प्राध्यापक, बी.आर.एम.एम. कृषि अभियांत्रिकी तकनीकी एवं अनुसंधान केन्द्र, मुंगेली ने ऊर्जा एवं जल के क्षेत्र में एकीकृत कृषि प्रणाली का महत्व विषय पर, डॉ. उमेश ध्रुव, सहायक

प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा ने संसाधनों का कुशल उपयोग हेतु सर्वोत्तम कृषि पद्धति विषय पर, डॉ. जितेन्द्र कुमार जोषी, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा ने कृषि क्षेत्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाए विषय पर, डॉ. प्रज्ञा पांडे, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा ने फसल अवशेष का ऊर्जा संरक्षण में योगदान विषय पर, दिनेश सिन्हा, संस्थापक सोलक्सी इको पॉवर, भिलाई ने सोलर पावर सिस्टम एवं सोलर सिचाई पंप के फायदे विषय पर तथा डी.एस. सीदार, सहायक अभियंता क्रेडा, बेमेतरा इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम

के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कृषि में बिजली बचत की उपाय विषय पर, खेमराज वर्मा, उप अभियंता, क्रेडा ने कृषि में बिजली बचत की उन्नत तकनीक विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कृषकों से चर्चा किया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला बेमेतरा के विभिन्न गांवों के 100 से अधिक किसानों की उपस्थिति के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वैज्ञानिक डॉ. एकता ताम्रकार, डॉ. चेतना बंजारे, डॉ. हेमन्त साहू तथा षिव सिन्हा, पलाष चौबे एवं अन्य कर्मचारियों की सहभागिता रही।