थाना पाली के अंतर्गत हाई स्कूल उरता में हुआ निजात, साइबर जागरूकता, एवं यातायात संबंधित कार्यक्रम

थाना पाली के अंतर्गत हाई स्कूल उरता में हुआ निजात, साइबर जागरूकता, एवं यातायात संबंधित कार्यक्रम

November 25, 2022 Off By NN Express

कोरबा पाली,25 नवंबर I पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत पाली थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है ,इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत उड़ता के हाई स्कूल पहुंच निजात अभियान के तहत विशेष जागरूकता लाने हेतु अभियान का सफल आयोजन किया गया ।

जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम,नशामुक्ति,यातयात ,सिविल सेवा कैरियर कॉउंसलिंग संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण व जीवनोपयोगी जानकारी प्रदान की गई।जिसमें थाना प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम के बारे में बताया गया। कि किस तरह से मोबाइल व सोशल मीडिया का उपयोग करें जिससे हम बैंकिंग फ्रॉड,अनावश्यक वीडियो,फ़ोटो ,फ़ाइल सेंड करने संबंधी अपराध से मुक्त रहें। व यातायात नियमो की जानकारी दी गई। जिसमे मुख्य रूप हेलमेट की उपयोगिता ,नाबालिक छात्र छात्राएं बिना लाइसेंस के दुपहिया चारपहिया वाहन न चलाने का आह्वान किये ।

एवम उन्होंने न नशा करेंगे!
न नशा करने देंगे!
साथ ही उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कैसे करें व शिक्षकों के अहमियत पर सारगर्भित ज्ञान देते हुए मार्ग प्रसस्त किये की कैसे हम गुरु का आज्ञाकारी व अनुशासित रहकर एक उच्चतम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है,और अपने समाज व राष्ट्र
का नाम पूरे विश्वपटल पर सोभायमन कर सकते है।